STORYMIRROR

Jalpa lalani 'Zoya'

Others

4  

Jalpa lalani 'Zoya'

Others

कहीं से आ जाए फरिश्ते

कहीं से आ जाए फरिश्ते

1 min
325

डर लगता है मुझे अपनो को खोने से

जब मैं दूर हुई मेरी प्यारी बहन से

उस दिन से ये बन गया मेरा सबसे बड़ा डर

अब कोई पलभर के लिए दूर जाये

तो फ़िक्र रहती मुझे हर पहर।।


जितना डर रहता उतना ही वो पीछा करता

अक्सर मेरे साथ यही है होता

जो मेरे क़रीब है आता

मुझे तकलीफ़ दे के छोड़कर चला जाता।।


दिल से निभाती हूँ सब रिश्ते

तभी प्यार के मिल रहे है मुझे किश्तें

कभी-कभी लगता है कहीं से आ जाए फ़रिश्ते

और ले जाए मुझे किसी ऐसे रास्ते।।


जहाँ पर अपने भी हो, प्यार भी हो

हमेशा साथ भी हो, खोने का डर भी ना हो

हर डर मंजूर है मुझे

अपनो को खोने का डर नहीं सहा जाता मुझसे।।


काश! ऐसा होता ऐ ख़ुदा

कोई कभी अपनों से दूर ना होता....

कोई कभी अपनों से दूर ना होता....


Rate this content
Log in