STORYMIRROR

Dr Manisha Sharma

Others

2  

Dr Manisha Sharma

Others

कहाँ जा पाते हैं माँ बाप

कहाँ जा पाते हैं माँ बाप

1 min
196

कहाँ जा पाते हैं माँ बाप

छूट जाते हैं बहुत कुछ इस धरा पर

कभी लू के थपेड़ों में 

घना वृक्ष बन सहला जाते हैं 

कभी पथरीली जमीं पर

कोमल फूल से बिछ जाते हैं

आँख से रिसते आँसू को 

दुआओं से मिटा जाते हैं 

ज़िंदगी की मुश्किलों को

सदाओं से हटा जाते हैं

कहाँ जा पाते हैं माँ बाप.......

कभी बच्चों के चेहरे में बसते हैं

उनकी सफलता के सेहरे में 


Rate this content
Log in