STORYMIRROR

meghna bhardwaj

Others

4  

meghna bhardwaj

Others

ख़ामोश लफ़्ज़

ख़ामोश लफ़्ज़

1 min
311

जिसने हाथ पकड़ा था कभी

आज उसी में धुतकारा है

बात ये नहीं है

की तू बदल गया है

फ़र्क़ है तो ये की तू अब वो पहले वाला शख्स ही नहीं रहा है

आया कोई नया ज़िंदगी में

तो मुझे भूल गया है

जगह थी कभी मेरी दिल में जो तेरे

तो आज तूने अपना दिल ही निकाल फेंका है

जो पहले हर छोटी छोटी ग़लतियों पर भी डाँटता था

आज मेरे बड़े से बड़े जुर्म पर भी सिर्फ़ ‘ठीक है’ कहकर रह गया है

आज मेरी ख़ामोशी लोगों को सताती है

कल को ज़्यादा बोलना भी मेरा हर किसी को खटकता था 

मैं तो हंसकर बातो को टाल दिया करती थी

अब चेहरे पर मुस्कुराहट रखकर 

हर दर्द पी जाती हूँ

कहती किसी से कुछ नहीं

पर मैं अपनी ख़ामोशी के ज़रिए बहुत कुछ बताना चाहती हूँ


Rate this content
Log in