खामोश जिंदगी
खामोश जिंदगी
1 min
275
जिंदगी खामोश बन
अबूझ यादों के झरोखों में सिकुड़ती जा रही थी।
जीने का मकसद कहीं दूर छोड़,
उलझती जा रही थी।
लेकिन वक्त, वक्त हर वक्त नया कुछ बनता है।
नदी हर पल नहीं रह बनाती है।
बादल भी अपना मकसद लिए ,
पवन से गले लगता है।
फिर जीवन को ताल बनाना,
बुद्धि पर ताले लगाना,
खुद के लिए महफूज नहीं ।
विचारों में कैद रहना,
अस्तित्व मिटाने से कम नहीं।।
