STORYMIRROR

S Ram Verma

Others

2  

S Ram Verma

Others

काँप गई मैं !

काँप गई मैं !

1 min
101


जब देखा आईना

तो देर तक हँसी मैं  

दुनिया को जब 

करीब से देखा 

तो काँप गई मैं

मेरे सर से जब 

जब गुज़रा पानी 

तो काँप गई मैं 

वो जब तक रहा 

रूबरू मेरे तब तक 

उसकी कद्र बिलकुल 

ही ना कर पाई मैं  

जब उस ने दूर 

जाने की ठानी 

तो काँप गई मैं ! 



Rate this content
Log in