कान्हा
कान्हा
1 min
226
सुन्दर सुन्दर कान्हा
व्यस्त हो गए कहाँ
एक युग से नहीं दिखी
कान्हा आपकी परछाई भी।
दर्शन आपके सौ सौ मोल के
आँखों में उतरने के लिए बेचैन से
मन रहता है भारी भारी
हँसीं खुशी रूठ गई हमसे सारी।
डर और भय फिर से
समा रहे अंदर सारे
कान्हा कब होगी फुरसत आपको
पुछोगे अपने भक्तों को।
इस कठिन दौर में
कान्हा तुम्हारी ही आस
तुम्हें ढूँढते है सब अपने आस-पास
कहते, दिला हमें इस संकट से मुक्ति ।
विषम परिस्थिति है आन पड़ी
डर भय से दुनिया है घिरी
आओ कान्हा अपनी हँसीं बिखेरो
सारे भक्तों को गले लगा लो।
