STORYMIRROR

राही अंजाना

Others

4  

राही अंजाना

Others

कांधो पर ज़िन्दगी

कांधो पर ज़िन्दगी

1 min
249

अपने काँधों पर अपनी ज़िन्दगी को उठाना पड़ा,

वक्त के पहिये से कदमों को अपने मिलाना पड़ा,


उलझने बहुत मिलीं दिल से दिमाग के रास्ते यूँ के,

खुद से ही खुद ही को कई बार में सुलझाना पड़ा,


सोंच का समन्दर कुछ गहरा इतना निकला राही, 

के उम्मीदों की गाड़ी को लहरों पर चलाना पड़ा।।


Rate this content
Log in