STORYMIRROR

Saroj Garg

Others

2  

Saroj Garg

Others

कालचक

कालचक

1 min
131

कुछ तो हमने ऐसा किया है

ईश्वर ने हमें ऐसा दिन दिखा दिया है,

सच और झूठ का पर्दाफाश किया है

पाप और पुण्य का सही मतलब समझाया है

गलत और सही की सही परिभाषा बताई है।


अब तो समझ ले ऐ इनसान

तेरे मन को बदलने का समय आया है।

यही कालचक्र है समय बदलता

कोई उठता, कोई गिरता जो सम्भल जायेगा

वो ही सही इनसान हो जायेगा ।


जय श्री राम



Rate this content
Log in