ज़रा सी बात थी..
ज़रा सी बात थी..

1 min

151
ज़रा सी बात थी और बड़ी बन गई
नासमझी ज़रा सी, मन में घर कर गई
गलतफहमियों ने, मन में कर दी खटास
भूल गये, मधुर यादों की मिठास
बातें सुलझाने की जगह, बात और उलझ गई
ज़रा सी बात थी और बड़ी बन गई