जिसका नाम पाठशाला
जिसका नाम पाठशाला

1 min

579
एक दरों दीवार में सिमटा,
वो सुनहरा बचपन,
जिसका नाम पाठशाला।
वो लकड़ी की बेंच
जिस पर उकेरी गई
दोस्ती की मिसालें।
वो खाली जमीन,
जहाँ लौट आया
नवजात बचपन।
वो बेतकल्लुफ दोस्त,
जो सिखा देते थे
जिंदगी के फलसफे।
वो अनुशासित अध्यापक,
जो दिखाते थे दुनिया
अनदेखी अनजानी।
वो ठंडी हवाएं,
जो छनती थी
पेड़ो के सायो से।
एक दरों दीवार में सिमटा,
वो सुनहरा बचपन,
जिसका नाम पाठशाला।