STORYMIRROR

Akanksha Gupta (Vedantika)

Others

3  

Akanksha Gupta (Vedantika)

Others

जिसका नाम पाठशाला

जिसका नाम पाठशाला

1 min
528

एक दरों दीवार में सिमटा,

वो सुनहरा बचपन,

जिसका नाम पाठशाला।

वो लकड़ी की बेंच

जिस पर उकेरी गई

दोस्ती की मिसालें।

वो खाली जमीन,

जहाँ लौट आया

नवजात बचपन।


वो बेतकल्लुफ दोस्त,

जो सिखा देते थे

जिंदगी के फलसफे।

वो अनुशासित अध्यापक,

जो दिखाते थे दुनिया

अनदेखी अनजानी।

वो ठंडी हवाएं,

जो छनती थी

पेड़ो के सायो से।

एक दरों दीवार में सिमटा,

वो सुनहरा बचपन,

जिसका नाम पाठशाला।


Rate this content
Log in