STORYMIRROR

Chhabiram YADAV

Others

2  

Chhabiram YADAV

Others

जिंदगी

जिंदगी

1 min
185

लोग दुकान की तरह बना

लिए जिंदगी अपनी,

जहाँ सब कुछ मिल जाता है

बहुत ही वाजिब दाम में,

आज ही ऑफर आया है

ढेर सारा ईमान में,

एक झूठ के साथ 

हजारो झूठ मुप्त में है,

संभल के लेना 

ये सरकारी माल है।

इसकी बिक्री बहुत जोरों पर

पर जरा गुप्त है,

बेचने वाला भी इंसान 

खरीदने वाला भी इंसान,

एक अपना ईमान बेच दिया

तो दूसरे ने अपना गिरवी रख दिया,

बाहर निकलते है दोनों दिखते

बहुत महान हैं।

इज्जत भी बेचते हैं

इज्जत भी खरीदते हैं 

बहुत रईसजादे हैं।

पानी भी खरीदते हैं

पानी भी बेचते हैं

देखा है ,शर्म आती है

अब लिखते हुए 

इनका बस चले तो 

ये सब --------बेचते हैं।

 

 


Rate this content
Log in