STORYMIRROR

Harish Bhatt

Others

3  

Harish Bhatt

Others

जिंदगी

जिंदगी

1 min
183


जिंदगी है अजब पहेली

जितना सुलझाओ

उतना ही उलझ जाती

कितने आए और चले गए

समझा गए दुनिया को

आने वाले का राज

पर अफसोस

न बता पाएं

जाना है कहां

जिंदगी है अजब पहेली

जितना सुलझाओ

उतना ही उलझ जाती


किसने समझा

किसने जाना

होता है क्या बाद में

सच तो यह है कि

जिंदगी है अनमोल

यूं न गवांओ

पल का भरोसा नहीं

न जाने

किस पल चले जाए

अनंत यात्रा पर

कभी न लौटने को

इसलिए

न दुखाओं दिल किसी का

न रूलाओ किसी को

क्योंकि वह भी

उलझा है जिंदगी की पहेली में


Rate this content
Log in