STORYMIRROR

Mayank Kumar 'Singh'

Others

5.0  

Mayank Kumar 'Singh'

Others

जिंदगी हो गई अखबार जैसी

जिंदगी हो गई अखबार जैसी

1 min
289


जिंदगी हो गई है अखबार जैसी

पता ही नहीं चलता किस पन्ने से

शुरुआत करूँ

हर एक पन्ना खास तो होता है

लेकिन दुनिया भर की साज़िश

भी साथ होता है

जनाब मुख्य पृष्ठ का तो ऐसा हाल है

कहने को तो सब मुख्य ख़बरें

उसी में होती है

लेकिन कुल जमा जिंदगी का

जनाज़ा वही होती है


अब कवि हूं संकेतों में ही बोल पाऊंगा

पूरा लिखता तो अच्छा लेखक होता

कुछ बातें कहूँगा ,

साथ में वेदना - संवेदना

भाव और आपके विवेक पर छोडूंगा

अखबार के और जिंदगी के महत्वपूर्ण पन्ने

पर चलता हूं

जो कहने को तो अंतिम पन्ना होता है

लेकिन दूसरी सुबह का इंतजार

वही छिपा होता है


शायद उस पन्ने को कहते हैं -

चलते -चलते

लेकिन उसमें ही जिंदगी का बड़ा संदेश

छिपा होता है


वह मानो हमें कहता है

शुन्यता में विलीन होने से पहले

कुछ हँसते

कुछ रोते ..!!

चलते -चलते,

बस चलते रहने की

सब बंदिशों को छोड़कर

बस चलते रहने की !



Rate this content
Log in