जीत देश की हो
जीत देश की हो

1 min

175
जंग कोई भी लड़े
जीत देश की हो ।
पार्टी कोई भी जीते
तरक्क़ी देश की हो ।
नेता जो भी आये
पहचान बस देश की हो ।
अधिकार जनता के हो
मगर काम देश के हो ।
मतदाता कोई भी हो
मतदान देश के लिये हो ।
जाति , धर्म का भेद मिटाकर
रोशन अपना देश हो ।
हमारा फ़र्ज बस इतना हो
देश से बढ़कर कुछ न हो ।