जीने दो हमें
जीने दो हमें
1 min
124
ना कतरो पर हमारे
अब हमें भी उड़ने दो
हमें भी चैन से जीना है
हमें भी सुकून से जीने दो
ये कैद और बर्दाश्त नहीं होती
खुली हवा में सांस लेने का
हमें हक दो
रीति-रिवाजों के नाम पर
बंद करो ये बंदिशें
रूढ़िवादिता की बेड़ियों से
अब हमको आजाद कर दो
