STORYMIRROR

Bindiya rani Thakur

Others

2  

Bindiya rani Thakur

Others

जीने दो हमें

जीने दो हमें

1 min
124

ना कतरो पर हमारे 

अब हमें भी उड़ने दो

हमें भी चैन से जीना है 

हमें भी सुकून से जीने दो

ये कैद और बर्दाश्त नहीं होती 

खुली हवा में सांस लेने का

हमें हक दो

रीति-रिवाजों के नाम पर

बंद करो ये बंदिशें 

रूढ़िवादिता की बेड़ियों से

अब हमको आजाद कर दो


Rate this content
Log in