जी ले आज
जी ले आज
1 min
174
यह काल चक्र है,
जो सदियों से अपनी निर्धारित
गति और समय से चला आ रहा है
यह आने वाले कल को
आज में बदल और
आज को बीते हुए कल में
बदलता जा रहा हैl
बीता कल वापिस न आता है कभी
आज का पल न खो देना तू कभी
आने वाले कल की उम्मीद
भूल कर न करना कभी
वह भी आज बन,
इस काल चक्र का हिस्सा
फिर बन जायेगा तेरा बीता कल कहींl
जी ले इस पल को
ये भी न सरक जाए
रेत बन हाथ से कहीं
ज़िन्दगी का लुत्फ़ उठाना है तो
जी ले आज का पल यहींl