जब से हम जरा समझदार हो गए हैं
जब से हम जरा समझदार हो गए हैं


जब से हम जरा सा समझदार हो गए हैैं
पूरी दुनिया से ही खबरदार हो गए है,
माता पिता भाई बहनों से भरा रहता था घर
फेसबुक वाट्सऐप इंटरनेट अब परिवार हो गए हैं
जब से हम....
होली हो या दीवाली सब होते थे रंगीन साथ रिश्तेदारों के
अब कितने फीके से सब त्योहार हो गए हैं
जब से हम ...
माँ, बाप, शिक्षकों की डांट लगती थी कितनी प्यारी
अब तो यह सब भी अत्याचार हो गए हैं
जब से हम....
दोस्तों की दोस्ती लगती थी कभी जागीर हमको,
अब लगता है सब मतलब के यार हो गए हैं
जब से हम ...
चल पड़ते थे लाखों कभी राजनेताओं के पीछे, करके भरोसा
अचानक से सब के सब कैसे गद्दार हो गए हैं
जब से हम ...
कितनी सकून भरी थी ये जिंदगी, बेगानों पर भी था भरोसा,
अब आया है समय ऐसा अपनों से भी बेएतबार हो गए हैं
जब से हम जरा ....
ये बदली है दुनिया या समय बदल गया है
या बात इतनी सी है कि हम समझदार हो गए .......