जाने कौन थी
जाने कौन थी
1 min
187
जाने वह कौन थी,
जो हर मुश्किल से बचाता थी।
जाने वह कौन थी,
मेरा हर काम पूरा कर देता थी।
जाने वह कौन थी,
जो सपने में दिखाई देता थी।
जाने वह कौन थी,
जो हर काम आसान कर देती थी।
जाने वह कौन थी,
जो परछाई सी मंडराती थी।
जाने वह कौन थी,
जिसने मेरी जिंदगी बना दी।
फिर अचानक से गायब हो गयी।
जाने वह कौन थी,
कहीं मां की शक्ति तो नहीं।
जो मेरा भविष्य बनाने आई थी,
शायद हां....... प्रणाम मां।
