ईद मुबारक
ईद मुबारक


पैगंबर मेरे भाईयो को यहां
हर वक्त सुकून मिलता रहे
आबो-हवा है रमजान ईद की
खुदा सबकी दुवा कुबूल करता रहे।।
ईद लाती है जिंदगी में बहारे
खुशियाँ भरती है सब के आँचल में
बच्चो को नये कपडे सिरखुर्मा
खुशियो भरी महक फैलती माहौल में।।
ईद के चाँद तुमको आज
है मेरी एक छोटी सी अर्जी भाई
ना कभी उन पर कोई मुसीबत आये
मुझे प्यारे है सभी हिंदू, मुसलमान भाई।।
ना महल ना हीरे मोती दे रब
पाकीज़ा ज़हन का दीदार करा दे
खुद खुदा का बंन्दा हूँ मै
ईद पर रहमत का परचम फहरादे।।