इधर उधर की बातें करके ना तुम अब बरगलाना जवाब ज़रूर देना
इधर उधर की बातें करके ना तुम अब बरगलाना जवाब ज़रूर देना


पलकें झपकाना मुड़ कर देखना
बात बात में इन्तु किन्तु खोजना
लाइक और कमेंट करने से पहले
देरो देर तक सोचना-समझना
तीखी तीखी काट कटाक्ष कर के
उलझन में पड़ा कर देरो रखना
मुझे भी ये बहुत अच्छा लगता है
दूर रह कर भी पास सा उलझना
दिन भर थक कर देर रात जगना
तेरी प्यारी बातों से दर्द चले जाना
क्या संदेश देती हैं यह कायनात
हे जानम जान हमारी तुम बताना
तुम तो बहुत शरारती हो जानम
जानते हैं पर जवाब ज़रूर देना
इधर उधर की बातें करके ना तुम
अब बरगलाना जवाब ज़रूर देना