STORYMIRROR

हूँ मैं जिन्दा

हूँ मैं जिन्दा

1 min
13.6K


हाँ
जिंदगी !
हूँ मैं अभी भी
जिन्दा!

वक्त तुम्हारा
खेल तुम्हारा
पासा तुम्हारा
किन्तु हूँ मैं अभी भी
जिन्दा!

नियम तुम्हारे
शर्तें तुम्हारी
मैदान तुम्हारा
किन्तु हूँ मैं अभी भी
जिन्दा!

हार मेरी
हताशा मेरी
दुःख मेरा
किन्तु हूँ मैं अभी भी
जिन्दा!

हर वक्त में ढलूंगा
हर दुःख से उबरूंगा
लड़खड़ाकर भी चलूंगा
क्योंकि
हूँ मैं अभी भी जिन्दा ।


Rate this content
Log in