हरी धरती समृद्ध धरती
हरी धरती समृद्ध धरती
1 min
314
हरा हरा सा आँचल है
हरी हरी सी छाया है
धरती की शीतल समृद्ध
संसार पर मोह माया है
सींचो जल, सींचो पेड़
उगाओ कण कण
अन्न का कण
खिलते फूल, खिलते फल
और महकाओ धरती का कल
बूँद बूँद से रस टपके
हर एक जल के कण से
इस हरी गुल्लक के अंदर
कण कण जीवन बसने दो
हरी धरती समृद्ध धरती
हरीतिमा बन जाने दो।
