होली
होली
1 min
163
जो लफ्ज़ बयां ना कर पाए
वो रंगों ने बयां कर दिए,
दरमियान इन्हीं रंगों के खेलते
हम ये दूरियाँ झेल गए।
था अफ़सोस और बहुत
मायूसियां
बेरंग था मेरे बिना आज
मेरा ही आशियां,
पसरी थी आज उन गलियों
में भी खामोशियाँ
लगती थी जहां महफिलें
खिल उठता था समा।
