STORYMIRROR

होली

होली

1 min
771


रंगों का मौसम आया है,

खेलो तुम भी होली जी !

तन -मन इसमें आज भिगो लो,

एक दूजे के हो लो जी !!

भेद -भाव सब दूर करो ,

प्रेम के द्वार को खोलो जी !

गले मिलो सब साथ चलो ,

रंगों के तरह मिल जाओ जी !!

भर जाये ख़ुशियों से जीवन ,

दुःख को दूर भगाओ जी !

साथ रहो इस क्षण में हरदम ,

मिलकर ढोल बजाओ जी !!



Rate this content
Log in