STORYMIRROR

Dr Lakshman Jha "Parimal"Author of the Year 2021

Others

3  

Dr Lakshman Jha "Parimal"Author of the Year 2021

Others

हमारी मित्रता

हमारी मित्रता

1 min
291

और कुछ बात हो ना हो विचार

तो हमारे मिलने चाहिए !

मिलन तो दिवा स्वप्न है पर

फेसबुक से जुड़े रहना चाहिए !!


विचार का आदान -प्रदान

सब दिन यूँ हमारे बने रहे !

प्रेम का मधुर मंत्र कानों

में सदा हमारे गूंजा करे !!


अवसर तो मिलने का शायद

सम्भव कभी हो न सके !

फिर भी हमारा अटूट प्रेम

हमारी लेखनी में मिला करे !!


विभेदों में कभी फँस जाएँ

तो मन में इसे आप ना रखे !

मृदुलता आदर और प्यार से

सदा अपनी बातें कहे !!


मित्रता के बंधनों में बंधने

के लिए समय कुछ लगता है !

मित्रता को तोड़ने में क्षण भर

में अन फ्रेंड सब करता है !!


वसुधैव कुटुम्बकम् के मंत्र को

आप अपने ह्रदय में उतार लें !

मित्रता हमारी बनी रहे अक्षुण्ण

इसी बातों को हम स्वीकार लें !!



Rate this content
Log in