STORYMIRROR

Nandita Majee Sharma

Others

4  

Nandita Majee Sharma

Others

हिंदीमय हुआ भारत

हिंदीमय हुआ भारत

1 min
363


कवियों की कुरुसिया सें बुनकर,

आज हिंदीमय हुआ है भारत,


अनुस्वारों से सोलह श्रृंगार कर,

आज बिंदीमय हुआ है भारत,


हिंदी सींचती वात्सल्य से रोज़,

आज ममतामय हुआ है भारत,


असंख्य रागों की शहद लपेट,

आज मधुमय हुआ है भारत,


मां भारती की गोद में बिराज,

आज तरुमय हुआ है भारत,


चहुं ओर गूंजे *हिंदी है हम*,

आज तन्मय हुआ है भारत,


राष्ट्रभाषा बनाने की गुहारों से,

आज ध्वनिमय हुआ है भारत।



Rate this content
Log in