हिंदी
हिंदी

1 min

192
हर दिल का अरमान है हिंदी,
हम सबकी जुबान है हिंदी।
जन-जन का विश्वास है हिंदी,
ममता का अहसास है हिंदी।
हमारी राष्ट्र भाषा है हिंदी,
उन्नति की आशा है हिंदी।
भारत का श्रृंगार है हिंदी,
प्यार का इज़हार है हिंदी।
एकता की जंजीर है हिंदी,
भारत की तस्वीर है हिंदी।