STORYMIRROR

सोनी गुप्ता

Others

4  

सोनी गुप्ता

Others

हैलोवीन की रात

हैलोवीन की रात

1 min
208

 

हैलोवीन की रात आई सबने हँसते डराते त्यौहार मनाया 

एक नक्काशीदार कद्दू के अन्दर मोमबत्ती को जलाया


एक अनोखा अद्भुत प्रकाश जैक ओ लालटेन बनाया

और फिर एक खोपड़ी का सा छलावा कद्दू को बनाया


पहनकर डरावनी वेशभूषा बच्चों -बड़ों का दिल हर्षाया

तरह –तरह के खेल और कई गतिविधियों को अपनाया


चुड़ैल भूत और शैतान बनकर अपने को बहुत सजाया 

आत्माओं से रक्षा के लिए इसे सबने जश्न रूप में मनाया


बच्चों ने कैंडीज को घर –घर बाँटकर यह त्यौहार मनाया

हैलोवीन के मौके पर सबने सौल केक पर क्रॉस बनाया


भूतों सा मेकअप कर बच्चों और बड़ों ने सबको डराया

भूत से डरकर रहते उन्होंने एक दिन भूत बनकर बिताया 


सभी व्यंजनों को भी भूतों के मजेदार आकार में सजाया

घर पर बन गए स्वादिष्ट व्यंजन सबने जी भरकर खाया


Rate this content
Log in