STORYMIRROR

S Ram Verma

Others

3  

S Ram Verma

Others

हाँ हाँ ना ना !

हाँ हाँ ना ना !

1 min
166

जब रुकने लगे सांसें मेरी 

तो तुम छोड़ छाड़ कर सारे 

काम मेरे पास चली आना

अपनी गोद में रख कर सर

मेरा मुझ को तुम सुला लेना


उन पलों को तुम मेरी तन्हाईयों 

की सारी दास्ताँ सुना लेने देना

उस वक़्त तुम बिलकुल भी मत 

रोना वरना मेरी भी ऑंखें भर आएंगी


बस एक बार तुम मुस्कुरा कर 

उस वक़्त मेरी हर बात मान लेना

कम से कम उस वक़्त तो तुम 

मेरे कहने पर हाँ हाँ बिना किसी 

ना ना के कह तो हाँ हाँ देना   


जब रुकने लगे सांसें मेरी 

तो तुम छोड़ छाड़ कर सारे 

काम मेरे पास चली आना !



Rate this content
Log in