गुरु सच्ची राह दिखाए
गुरु सच्ची राह दिखाए
गुरु ज्ञान का दीप जलाए
गुरु सच्ची राह दिखाए
मात-पिता तो जीवन दे
गुरु ही जीना सिखलाए।
गुरु सच्ची राह....
गुरु सुंदर है, गुरु सौरभ है
गुरु ही शिष्यों का गौरव है
गुरु दूर करे अवगुण हमसे
गुरु गुणों से हमें सजाए।
गुरु सच्ची राह......
गुरु प्रेरक है, गुरू पावक है
गुरु अंधियारे का दीपक है
गुुरु ही निर्बल का रक्षक है
गुरु विपत् में हमें बचाए।
गुरु सच्ची राह......
जग नदिया है, जीवन नईया
हम ही हैं जिसके खेवईया
यह फँस जाए जब लहरों में
गुरु नदिया पार कराए।
गुरु सच्ची राह......
जीवन वन भी है एक बड़ा
जहाँ हमें निरंतर चलना पड़ा
जब राह भटक जाते हैं हम
गुरु दिशा ठीक बतलाए।
गुरु सच्ची राह....
गुरु राग द्वेष से दूर करे
मन में अगणित सुविचार भरे
गुरु सिखलाए मिलकर रहना
गुरु प्रेम का पाठ पढ़ाए।
गुरु सच्ची राह......
हम मोह-माया में खोए हुए
अज्ञान की गोद में सोए हुए
गुरु भ्रमों को हमसे दूर करे
गुरु नींद से हमें जगाए।
गुरु सच्ची राह......
गुरु पूज्य पवित्र परम ज्ञानी
है अमर अखंड गुरुवाणी
जिसने भी मान लिया इसको
वह भवसागर तर जाए।
गुरु सच्ची राह.........
