गुरु
गुरु
1 min
156
दिल के कोने ज्ञान से भर दे
मन के दाग़ सुद्धि करके ।।
गुरु की वाणी जैस गंगा
हर छात्र को बे दाग करदे ।।
जिनकी शिक्षा लेके वैज्ञानिक
ब्रह्मांड की अब सैर हैं करते ।।
जिनके बताए राह पर चलकर
कितने जवान देश में विकास करते ।।
जब देखूं गुरुओ के सम्मान को
मन " गुरु देवो, गुरु ओ नम:" हैं करते ।।
