STORYMIRROR

गुल्लक...

गुल्लक...

1 min
987


एक मिट्टी की गुल्लक में

कुछ छोटे छोटे लम्हे

जमा कर रखे हैं मैंने

कुछ अनकही सी बातें

कुछ अधूरे से सपने

छोटी छोटी ख़ुशियाँ कुछ

कुछ दर्द हैं हल्के फुल्के

कुछ भूली बिसरी यादें हैं

कुछ नज़्में हैं अधूरी सी

मेरे जाने के बाद

तोड़ देना ये गुल्लक

बिखरा देना इन सब को

आसमान के आँगन में

और रस्मों के बंधन से

कर देना आज़ाद इन्हें !


Rate this content
Log in