STORYMIRROR

Akshat Shahi

Others

3  

Akshat Shahi

Others

गुबार

गुबार

1 min
194

काले बादलों का गुबार ज़हरीला था

इस बात का इल्म उनको भी था 

बस वो स्वीकार नहीं सकते थे 

उनको माँ का फ़र्ज़ निभाना था।


क्षितिज को देखते चलते जा रहे थे

उनको असफल होने का मलाल था

अपनी सी पहचान का ख्वाब था

वो अधूरी इच्छाओं का गुबार था।


पैरों तले अब जमीन भी बांझ थी

सूखे ताल को मेघों का इंतज़ार था

आसमां मटमैला चाँद भी फरार था

नशा मलकियत का अब भी बरकार था।


अचानक यूँ हुआ सब रुक गया था

हवा के ज़हर से दम घुट गया था

चल पाना भी अब मुश्किल था

उस पल में समय भी रुक गया था।


सुना है ऐसा कुछ पहले भी हुआ था

पर जब धुआँ हटा नए फूल खिले थे

जीवन को नया वरदान मिला था

बस पहली गलती को ही माफ़ किया था।


Rate this content
Log in