STORYMIRROR

घी का लड्डू

घी का लड्डू

1 min
231



घी का लड्डू टेढ़ भलो,

लड़के घी के लड्डू होते हैं,

और हम लड़कियाँ ?


स्त्री ही बेटियों की तुलना,

में बेटों को देती हैं ऊँचा दर्जा।

हर तरह से स्त्रियाँ ही तो हैं,

सारे मापदंड का स्त्रोत है,

फिर क्यों बिसुरती है।


अपने अधिकार के हनन से,

क्यों सहती है?

माँ, बहन, बेटी, बहू

के रुप में पीड़ा ?


स्त्री ही कहती है

घी का लड्डू टेढ़ो भलो

फिर क्यों बिसुरती है।


यही नियति स्त्री को

गर्त में ले जाती है।

यदि दिया होता स्त्री ने,

बहन, बेटी, बहू को

सम्मान।



Rate this content
Log in