ग़ज़ल
ग़ज़ल

1 min

393
दो दिल को जो एक बनाये प्रीत वही है
संग अपनों के हर्ष मनाये जीत वही है
सुख में सब प्यारा लगता है मैंने जाना
ग़म को भी मीठा कर दे संगीत वही है
हानि दुःख दर्द से हुआ ह्रदय बंजर है
उसको हरियाली से भर दे गीत वही है
परहित की जो बात उठाये दुनिया में
मोक्षदायिनी भाई केवल नीत वही है
सुख में तो दुनिया आके बाहों में भरती
दुःख में जो भरता आकर मीत वही है