STORYMIRROR

Nisha Gupta

Others

4  

Nisha Gupta

Others

गाओ रे फाग

गाओ रे फाग

1 min
641

आया रंगों का त्यौहार 

सब मिल गाओ रे फाग 

मस्तियाँ मौसम में घुल गई

रंग बिरंगी मन मर्जी राग 

सब मिल कर गाओ से फाग।


चला हेमंत बसंत आया

अलि कली कली पर डोला

रति ने किया साज शृंगार

कोयल ने गाया फिर राग 

सब मिल कर गाओ रे फाग।


ऋतुराज ने ली अंगड़ाई

सबको प्रेम की अगन लगाई

प्रेम की मिल कर पिंग बढ़ाई

जागा सबके मन अनुराग 

सब मिल कर गाओ रे फाग ।


भर पिचकारी सजन ने मारी

अंग अंग में थिरकन जागी

रंग, अबीर उड़े गुलाल,

पीला, नारंगी, नीला, लाल 

सब मिल कर गाओ रे फाग ।



Rate this content
Log in