एड्स
एड्स
एड्स को लोग कर रहे नजरअंदाज
पर ये बीमारी देती बड़ा जख्मी ताज
आदमी न जीता है, न ही वो मरता है,
एड्स बना देता उसे मौत का बाज
ज़रा संभलने से गिरने से बच जाओगे,
ना पीनी पड़ेगी तुम्हें जहरीली शराब
एड्स को लोग कर रहे नजरअंदाज
पर ये बीमारी होती बड़ी ही ख़राब
सुरक्षा के उपाय तुमलोग अपनाओ,
शादी से पहले यौन संबंध न बनाओ,
न होगी तुम्हें ये बीमारी लाइलाज
आधुनिक सुरक्षा के जान लो राज
एड्स को मत करो तुम नजरअंदाज
नहीं तो तुम्हारा होगा काम-तमाम
संक्रमित सुई का रखो तुम ध्यान,
नहीं खायेगा तुम्हें एड्स का बाल,
चरित्र को बनाओ सुरीला साज
न आयेगा एड्स तुम्हारे पास
एड्स को मत करो तुम नजरअंदाज
नहीं तो खत्म होगा तुम्हारा काज
अच्छे चरित्र से बनो तुम जांबाज
बंद होगा सदा के लिये एड्स-साज
