STORYMIRROR

Kawaljeet Gill

Others

2  

Kawaljeet Gill

Others

दुःख

दुःख

1 min
126


नहीं है आलीशान घर तो क्या हुआ

इस झोपड़े में भी मेरे मुन्ने हम खुश रह लेंगे

नहीं है छप्पन भोग तो क्या हुआ

सूखी रोटी खा कर भी हम खुश हो लेंगे


खुशी चेहरे पर हो तो हर 

बीमारी से हम दूर रहेंगे

महलो में रहने वालों की खुशी

तो होती दिखावा है

बड़े बड़े स्कूलों में पढ़ते इनके बच्चे

घमंड से होते है भरे हुए 

बिगड़ी हुई औलादों का इनको 

मिलता है नाम


कद्र नहीं होती इनको रिश्तो की

हम अपने रिश्तों में खुश रहेंगे

मेहनत इतनी करना तू की

सब कुछ हासिल कर पाए तू

नाम इतना करना अपना की

महलों वालों की आँखें चौंधिया जाए


Rate this content
Log in