दर्द
दर्द
1 min
330
देखा जब आज अभी।
सोचने को हूँ मजबूर आज अभी।।
माना ये था तो एक सीरियल।
पर क्राईम एलर्ट की घटना थी तो रियल।।
और सीरियल की बात क्या करें साहब।
आज भी नारियाँ अपमानित होती हैं।
यकीन न हो तो अखबार पढ़ लीजिए।
मिल ही जाएगी एक या दो
घटना ये जान लीजिए।।
पर है इसका जिम्मेदार बताइए कौन ??
नारियाँ या आप और हम ।
जवाब तो आ जाएगा जनाब की
है कारण इसका आज का परिधान।
