STORYMIRROR

Sonal Gour

Others

4  

Sonal Gour

Others

दर्द की दास्तां

दर्द की दास्तां

1 min
396

और जिसे देखो उसे दर्द की बातें करते है,

वो भी जो दर्द से महरूम हैं ,

और वो भी जिसका दर्द इत्तेफाक़ से मेहमान मालूम पड़ता है.

दर्द की दास्तां सुनोगे?

दर्द वो रात है जो ख़ूबसूरत तो बहुत है पर अपने रंग से मार खा जाती है,

और दुनिया को सूरज की शक्ल दिखाने के लिए खुद बेशक्ल हो जाती है,

दर्द वो सवेरा भी है जो रात की खूबसूरती को निखारने के लिए,

अपना उजाला उसके अंधेरे को सौंप देता है,

दर्द से आंखें मिलाकर इन्होंने भी देखी है,

मगर फिर भी ये अपनी कहानी दर्द से नहीं,

कुछ बेहतर देखने के ख़्वाब से लिखते हैं..!!



Rate this content
Log in