STORYMIRROR

संदीप कुमार

Others

5.0  

संदीप कुमार

Others

दोस्तो का छुट जाना

दोस्तो का छुट जाना

1 min
400




कुछ मचलन सी थी इस दिल में,

कुछ पाक सी इस मन में,

फ़िर भी शैतानियों का कर जाना याद आता है,

मुझे दोस्तो का छुट जाना याद आता हैं।

नटखटी सी थी थोड़ी ठरकी सी थी वो ,

पर सबके दिलो की धड़कन थी वो,

उस धड़कन का बन्द हो जाना याद आता हैं

मुझे दोस्तो का छुट जाना याद आता हैं।

मनचले थे हम थोड़े आवारे भी ,

शहर के चौराहो पे कुछ किस्से हमारे भी थे,

उन् किस्सो का मिट जाना याद आता हैं,

मुझे दोस्तो का छुट जाना याद आता हैं।



Rate this content
Log in