दोस्ती
दोस्ती




मां बाप के बाद यदि कोई रिश्ता
याद आता है तो वह होती
है!दोस्ती
जीवन को कुछ खास रंगों से
भर दे तो वह होती है!दोस्ती
होठों पर वह बचपन वाली
मुस्कान लौट आए तो वह होती
है! दोस्ती
सच्चे विश्वास के संबंधों से भरी
हो तो वह होती है! दोस्ती
सु:ख दु:ख में जो साथ निभाए
तो वह होती है! दोस्ती
दिलों को दिलों से जोड़े तो वह
होती है! दोस्ती
प्रेम के धागे की बंधनों में बंधी
होती तो वह होती है! दोस्ती
पल-पल जो जीने की चाह
जगाए तो वह होती है!दोस्ती
अपने दुखों को छुपा कर हमारे
चेहरे पर एक मीठी सी मुस्कान
लाए तो वह होती है!दोस्ती
रिश्तो की हर अंदाज में प्यारी सी
मुस्कान होती है! दोस्ती
लॉकडाउन के चलते एक दूजे
का साथ निभाए वह होती है! दोस्ती
आज फिर याद आने लगी है
वह! दोस्ती
तुम खुश रहो ऐसी दुआओं
में जीती है! दोस्ती
हैप्पी फ्रेंडशिप डे मेरी कमीने दोस्तों!