STORYMIRROR

दिल की बाते....

दिल की बाते....

1 min
861


दिल की बाते

लिखते है

दिल ही जाने

हकीकत क्या

हँसी या ऑंसू

सब कुछ

मिलना और बिछड़ना

रूठना मनाना

हर दर्द बयाँ

करते है

दिल की बातें

लिखते है

कोई समझे इसको

पागलपन हमारा

कोई समझे इसको

दीवानगी हमारी

जिसको जो समझना

समझे वो

हमको नही परवाह

बादलो के पीछे

छिप गया

हमारा चाँद प्यारा

इधर उधर

ढूढते रहे हम

चाँद प्यारा

करनी थी हमको

बाते उससे

नजर ना आया

हमको चाँद

दिल टूटा हमारा

रुला गया

हमको चाँद प्यारा

चाँद प्यारा

दिल की बाते

लिखते है

दिल ही जाने.....


Rate this content
Log in