STORYMIRROR

Sajida Akram

Others

3  

Sajida Akram

Others

धरा

धरा

1 min
210

धरा ने पहनी है धानी चुनरिया,

सूरज ने दी है,

सुनहरी पहली किरणों की सौगात ,

बसंतऋतू का हुआ आगमन

धरा ने पहनी है धानी चुनरिया।

हर तरफ मनमोहक दृश्य है

पहाड़ों, जग़लों में, बगियाँ में,

खिलते गुलमोहर, पलाश,

सुगंधित पुष्पों की बहार है।

अमिया पर भी बोरों की आमद से,

बागों में आमों की महक है,

कोयल भी सुनाती मीठी तान है,

बसंतऋतू राज का हुआ है आगमन।


Rate this content
Log in