STORYMIRROR

VIVEK ROUSHAN

Others

3  

VIVEK ROUSHAN

Others

ढाल बन जाएगी

ढाल बन जाएगी

1 min
259

डर हम किसानों को नहीं 

हम तो कम साधन में भी 

अपना जीवन व्यतीत करना जानते हैं 

और पिछले कई वर्षों से करते आए हैं 

हम अपने साधन के हिसाब से

अपने भूख को घटाते-बढ़ाते हैं 

फिर डर हमें क्यों ?और किस बात का ?


डर तो तुम्हें होना चाहिए 

क्योंकि तुम्हारी भूख बड़ी है 

तुम्हें लूटने की आदत पड़ी है 

तुम और ज्यादा और ज्यादा की

बीमारी से ग्रस्त हो 

लेकिन एक दिन आएगा और

बहुत जल्द आएगा 

जिस दिन तुम्हारी ये बीमारी 

तुम्हारे लिए काल बन जाएगी 

और हमारी ये लाचारी 

हमारे लिए ढाल बन जाएगी


Rate this content
Log in