STORYMIRROR

kacha jagdish

Others

3  

kacha jagdish

Others

चुप हूँ

चुप हूँ

1 min
144

नही की दुनिया तेरे इशारे नहीं समझता

समझ तो लेता हूँ, मगर चुप हूँ 


नही की दुनिया के दरिया को नहीं समझता

किनारे खड़ा सब देखता हूँ, मगर चुप हूँ 


किधर से निकलगा चाँद और कब चमकेगे सितारे

यह समझ लेता हूँ, मगर चुप हूँ 


दुनिया को लगता है मुझे उसकी खबर नही

खबर तो मुझे सबकी है. मगर चुप हूँ 


कौन किसके आगे पीछे, दाएँ-बाएँ घूमता है

सब पता है, मगर चुप हूँ 


कभी सोचता सबको सच बता दूँ 

लेकिन क्या फायदा इस बात का

ये सोचकर चुप हूँ।


Rate this content
Log in