STORYMIRROR

manish shukla

Others

3  

manish shukla

Others

चन्दा रे

चन्दा रे

1 min
248

चाँद ने कहा जब तारों से

हम बंधे हैं सब एक तारों से

तुममे प्रकाश ही कितना है

फिर भी तुम टिमटिमाते हो

अपना प्रकाश फैलाते हो

जग में दीपक बन जाते हो

मैं करता हूँ रोशन जहां

कहते हैं लोग मैं हूँ महान.....


पर

सुन लो मेरे प्यारों तुम

अफसोस मुझे बस इतना है

मेरा प्रकाश नहीं मेरा है

ये तो आँखों का फेरा है

सूरज का दान मैं पता हूँ

ऐसे ही जिये जाता हूँ.....


तब

तारों ने कहा ओ चंदा रे

नहीं झूठ कोई तू कहता रे

सूरज भी कितना है महान

रोशन करता है वो जहां

अपने लिए कुछ नहीं लेता है

जग में सब बाँट देता है

तू भी प्रकाश को पाता है

इस जहां में सब फैलाता है

करता है तू सूरज का ही काम

इसलिए है चंदा तू भी महान...


Rate this content
Log in