"छप्पाक की छांय छप-छप"
"छप्पाक की छांय छप-छप"
1 min
194
छप्पाक की छांय-छांय छप-छप,
आओ सारे मिंटू, चीकू, पप्पू,
मुन्नी, शीनू, बबलू, डबलू,
पानी बाबा आया, पानी बाबा आया,
ककड़ी, भूट्टे लाया,
छप्पाक की छांय-छांय, छप-छप,
देखो-देखो बदरा भी आए,
गरज-बरस कर,
बिजुरी भी चमकी,
धरती भी देती है,
माटी की मीठी सोंधी सुगंध,
पेड़ों-पौंधों ने हवाओं को
मंद-मंद चलाया है, पेड़ पौध भी
बांहें फैला कर, मतवाली,
मस्ती से झूम रहें,
छप्पाक की छांय-छांय छप-छप
अम्मा भी देती प्यार की,
मीठी झिड़की मत "भीगो",
आओ-आओ सब मिलकर,
करते स्वागत सावन की घटाओं का,
छप्पाक की छांय-छांय, छप-छप...
