चेतना
चेतना
1 min
249
इंद्रनील सा प्रकाश स्तंभ
उतर आया धरती पर
या टूटकर गिरा आसमान का चमकीला टुकड़ा कोई
या सिमट आया सागर का विस्तार
चेतना मानो पिघलती रही
तिल तिल चुकती रही
विलीन होती रही अंतरिक्ष में
नए सिरे से पहचान ढूंढती
अनगिनत उजले, अरुणिम प्रकाश पिंड
घूमते निर्बाध अंतरिक्ष में
थामते बिखरते अस्तित्व के टुकड़ों को
गढ़ते चेतना के नित नए रूप
सहेजते जीवन को
सुदूर, अनोखे विश्र्व के आंगन में
कि टूटने, बिखरने, गढ़ने, संवरने का चक्र
अविराम चलता रहे
जीवन स्पंदित होता रहे विश्र्व के आंगन में।
