STORYMIRROR

Geeta Upadhyay

Others

3  

Geeta Upadhyay

Others

चाय

चाय

1 min
329


शहर हर गांव गली मोहल्ला

 हर कहीं से इसकी महक आए

 चर्चा का विषय इसे लेकर ही बनाएं 

(चाय पर चर्चा)


दोस्तों की महफिल हो या अपनों का संग

 बिना इसके तो मजा ही ना आए 

दो वक्त तो कम से कम मिल भी जाए

 संग नमकीन और बिस्किट चार चांद लगाए 

पीते ही आंखों की नींद छूमंतर हो जाए

 ठंड और जाड़े की भी तो ये बाट लगाए

 तलब इसकी छोड़ें तो भी ना छोड़ी जाए 

गर्म पानी में 

थोड़ी चीनी

थोड़ी पत्ती 

थोड़ा दूध 

डालकर उबालने से जो बन जाए 

बताओ क्या है भाई ठीक समझा

 *चाय....*



Rate this content
Log in